सच और झुठ (True and false)

True

 अध्यन करने से पता लगता है की सच को दबाने के लिए समाज ने झुठ बनाया सच परमात्मा का नाम होता है सच अमर होता है सच को कोई आंच नहीं आती सच एक ही होता है सच खोज करने से मिलता है सच किसी का गुलाम नही होता,सच परमशक्ति होता है पंजाबी में बोलते है पले होवे सच, कोठे चढ़ के नाच।अर्थ है अगर आप सच्चे हो आप की हर मीटिंग में जय जय कार होगी myth है सच सिर पर चढ़ कर बैठ जाता है फिर उसे सच बोलने से कोई रोक नहीं सकता सच को लिखने की आवश्कता नही होती उस ने हमेशा सच ही रहना है चाहे 100साल बाद भी उसे प्राप्त करे जो आदमी औरत सच की ताकत को जान लेता है फिर वह इस का पल्ला नही छोड़ता गुरवानी में आता है,सच्चे मार्ग चलदिया उस्तद करे जहान,अर्थ सच्चे मार्ग चलने पर लोग भी आप की उपमा करते है,सच का मार्ग कठिन होता है लेकिन परमात्मा आप के साथ होता है सच नजर भी आता है खोज करने से मिलता है।

                 झुठ के लिए आप को कोई खोज करने की जरूरत नहीं होती हमारा शैतान मन पहले ही त्यार बैठा होता है मौका मिलते ही सच पर झुठ की तस्वीर लगा देता है मन बहुत प्रसन होता है कुछ दिन के बाद जब उसे पता चलता है सच बाहर आ चुका है फिर मन उस को छुपाने के लिए 100 झूठ ओर मारता है ये सिलसला चलता रहता है आखिर वह मैदान छोड़ कर भाग जाता है झुठ समय की बर्बादी करता है झुठ हमारे character को भी बर्बाद करता है झुठ पाप भी होता है झुठ आप की temporary मदद करता है झुठो की मंडली में झुठ की आवश्कता होती है वरना एक सच उन को बर्बाद कर देगा सच्चे का बोलभाला झुठे 

 का मुंह काला,कहावत सच है सच और ईमानदारी घर से प्राप्त होने से जीवन को ऊंचाई पर ले जाते हैं सच्ची कमाई की चमक आप के परिवार पर भी पड़ती है परिवार खुब उन्नति करता है सच्चे आदमी की Health ही उस की दौलत होती है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )