डर (Fear)
डर की सरल भाषा जब जोश कम हो जाता है तो डर बड़ने लगता है जब सामने वाला बहादुर हो तो डर का बड़ना स्वाभाविक होता है जंगल में शेर का डर हर जानवर को रहता है क्योंकि शेर में हौसला अधिक होता है देखने से हाथी जंगल में सब से बड़ा जानवर होता है लेकिन शेर अपने हौसले से हाथी के पीठ पर चढ़ जाता है और हाथी को नीचे गिराने में सफल हो जाता है सांप से इंसान और जानवर दोनो डरते है कारण सांप को अपने जहर पर हौसला होता है सांप से शेर भी डरता है कोबरा सांप हाथी को आधे घंटे में मार देता है और आदमी को पांच मिनट मे मार देता है वैसे 80% सांप जहरीले नही होते लेकिन इन की पहचान करना कठिन होता है इस लिए बंदे अधिकतर डर से मर जाते हैं गाड़ी की अधिक Speed से भी डर लगता है वास्तव में डर हमारी रक्षा के लिए ही होता है परमात्मा का डर तो बंदे का जीवन स्वर्ग बना देता है बोला जाता है परमात्मा का डर होने से दुसरा ओर कोई डर घर में रहता ही नही या डर लगता ही नहीं क्यों की उस का होंसला बंदे को इतना होता है की वह मौत से भी नही डरता सच्चे आदमी को भी डर नहीं लगता क्यों की सच परमात्मा का नाम होता है झुठ हौसले को कम करता है इसलिए आदमी झुठी गवाही देने से डरता है बीमारियों से डर लगता है क्योंकी शरीर को कमजोर करती हैं कमजोर शरीर में हौसला कम रह जाता है इसलिए रोगी की होंसला बधाई की जाती है आप जल्दी ठीक हो जाएंगे
अभी वह डर जो genetic होता है उस को डरपोक बोला जाता है उस का हौसला आदि बढ़ाने से अधिक फर्क नहीं पड़ता ऐसे लोगो को समाज में शरीफ बोला जाता है ऐसे लोग दिमाग के अच्छे होते है लेकिन लड़ाई झगडे से बहुत डरते है कुरुक्षेत्र University महात्मा गांधी जी को डरपोक लिखती है लेकिन गांधी जी का दिमाग शक्तिशाली और सच्चा होने से लोग उन के साथ रहे और देश आजाद हुआ क्यों की गर्मजोशी ज्यादा समय नहीं टिक सकती और सच्चाई को कोई खत्म नही कर सकता एक phobia नाम की डर की बीमारी होती है जो बच्चो में पहले सामने आती है इस से बच्चा कुत्ते से भी इतना डरता है की वह बीमार हो सकता है ऐसे ही छोटे बच्चो को जब टीचर उस को स्टेज पर बोलने के लिए बोलता है तो बच्चा स्कूल जाना बंद कर देता है और बीमार हो जाता है मां बाप की ड्यूटी बनती है जिस से बच्चे को फोबिया है उस का डर दुर करवाए कई आदमी औरते साइकिल चलाना नहीं जानते उस का मतलब यह नहीं की उन को साइकल सीखने का मौका नहीं मिला वह डर के कारण रुचि नहीं लेते इस बीमारी का इलाज बार बार मीटिंग करना उसी के पास रहना जिस से डर लगता है ठीक हो जाता है।conclusion डर अच्छा बुरा होता है इस की पहचान करनी आप को आनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें