खुशी(Happiness)

Happiness

 खुशी गमी मन की अवस्था होती हैं किस को मन खुशी समझता है किस को नही किस को दुख समझता है किस को नही,आप ने जीवन में देखा है अमीर लोग भी दुखी रहते हैं और गरीब भी, वास्तव में केवल पैसा किसी के दुख सुख का जिम्मेवार नहीं होता जिस घर में संतान पैदा नहीं हो रही वहा पैसे का कोई रोल नहीं है वह तो परमात्मा की देन है दे या ना दे लेकिन परिवार दुखी होता है जब पता है एक दिन सब ने मरना है तो फिर भी लोग दुखी होते हैं जब तक घर में बच्चा जन्म न ले ये सब कुछ मन कर के होता है साधु संत शादी नही करवाते उन का मन शादी न करवाने से खुश है हालाकि यह कुदरत के नियमो के उलट होता है पागल को खुशी गमी की समझ ही नही होती वह सारा दिन हंसना चाहता है यही कारण है जिस को अच्छे बुरे की समझ है उसे ही खुशी की समझ होती है वह जानता है खुशी मेहनत मुश्कत से मिलती है खाली बैठने से दुख ही मिलते है खुशी में Health भी grouth करती है खुशी बांटने से बड़ती है दुख बाटने से घटता है अभी आप का मन किस को खुशी समझ रहा है उस को सुनिए वही करिए जो आप का मन चाहता है आप खुश रहोगे किसी के मन की नकल मत कीजिए हर मन का अपना अपना अलग संसार होता है करिए वही जो समाज और सरकार और कुदरत के नियमो के अनुसार होता है वरना खुशी गमी में बदल सकती है 

            हमारे शरीर में तुरंत खुशी को मन के पास भेजने वाला  blood में एक chemical होता है जिस का नाम हेर्मोन है जो मैसेंजर का काम करता है जब इसे किसी खुशी  की खबर मिलती है यह पलभर में blood की सप्लाई को proper set कर देता है जो गमी की वजह से upset थी इस proper सप्लाई से तुरन्त blood हमारी मासपेशियो में पहुंचता है हमे सुखदायक फील होता है जिसे हम खुशी बोलते है आप हैरान हो जाओगे आप कुछ समय पहले आप किसी खतरनाक टेंशन में थे लेकिन एक खबर सुनने से आप स्वर्ग में पहुंच जाते हो खुश हो जाते हो किसी दवाई की जरुरत नही पड़ी,टेंशन की दवाई केवल प्रोब्लम हल ही होता है इस की कोई दवाई नही होती या फिर आप का मन टेंशन की परवाह ना करे  दुख को accept कर ले ऐसा मन बहादुर मन होता है लेकिन कितना accept करे गा जीवन कांटो से भरा रहता है प्रोब्लम को हल करना ही खुशी होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )