प्रेम विवाह(Love marriage)

Love

 विवाह तो विवाह ही होता है चाहे वह arranged marriage हो या Love marriage हो लेकिन हंगामा लव marriage को ले कर इस लिए होता है Love marriage में जीवन के essential गुणों और सावधानियों की कोई परवाह नही होती बोलते हैं प्यार आंखे मिट कर होता है शादी जब आंखे खोलती है तो समय निकल चुका होता है प्यार करना बुरी बात नहीं होती लेकिन जीवन से मखौल करना बुरी बात होती है जीवन कांटो की सेज होता है इसे पटरी पर बनाए रखने के लिए जीवन भर struggle करना पड़ता है शादी की सही परिभाषा जीवन को अपनी मंजिल तक पहुंचाना होता है यह तभी होगा जब जीवन साथी चाहे वह लड़की या लड़का  दोनो इस बेसिक सोच को पहले ध्यान में रखे लेकिन Love मोका ही नही देता positive सोचने का, बोलते हैं प्यार अंधा बना देता है इसे समाज की भी कोई चिंता नहीं होती मैं मानता हूं आप समाज की चिंता मत करो लेकिन अपने जीवन की चिंता तो करनी चाहिए वरना गलत प्यार का नतीजा मौत ही होता है आप अखबारों में हररोज पढ़ते हो अगर घर से भाग कर विवाह इतना आसान होता तो सारा समाज यही करता लेकिन ऐसा नही हुआ केवल प्यार से पेट नही भरता साथ साथ परमात्मा से भी प्यार करो सब हासिल हो जाता है लोग आप को पसंद करेंगे आप की सब इच्छाएं पुरी होगी आप के मां बाप आप के साथ आ जायेंगे

               मुझे प्यार लफ्ज़ बहुत अच्छा लगता है प्यार में जो ताकत होती है वह किसी में नहीं होती प्यार में किसी पहाड़ को भी गिराया जा सकता है प्यार का कोई बदल नही होता और न ही यह बाजार में मिलता है प्यार की हर जगह जरूरत होती है चाहे घर हो नोकरी हो बिजनेस हो पड़ोसी हो स्कूल हो कालिज हो पति पत्नी आदि का प्यार एक ही होता है प्यार दो नही होते समाज कुआरे लड़की लड़के के प्यार को सुनना नही चाहता क्यों की बच्चे अनजान होते है शादी की रस्मो में जो आनंद होता है  वह बच्चे नही जानते संकड़ों लोगो का प्यार भी शादी के दिन हासिल होता है माहोल यादगारी बन जाता है Future में बच्चो की समाज में ये ताकत बन जाती है इन सब भावनाओ का मां बाप को पता होता है मां बाप के भी कुछ अरमान होते हैं बच्चो से उम्मीद होती है दुसरी तरफ जवानी दीवानी  गलती पर गलती अगर मां बाप को पुलिस स्टेशनों पर जाना पड़े फिर प्यार को जंग  लगा दिया 90% लोग अपनी जवानी में छोटी मोटी गलती करते हैं  करते नही हो जाती है 25%लोग जवानी के प्यार को शादी में बदल लेते है अच्छी बात होगी सब कुछ रजामंदी से हो मां बाप का भी फर्ज बनता है बच्चो को सुने मां बाप को सचाई  भी ध्यान में रखनी चाहिए जो शादियां मां बाप करते हैं वह भी टूट जाती है लेकिन बहुत कम ऐसे होता है एक ही बरादरी में Love marriage का मनमुटाव जल्दी दुर हो जाता है क्योंकि similarity पहले से होती already रिश्तेदारी लिंक रहता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )