मनोबल (Morale strength)
मनोबल का अर्थ मन की ताकत कहावत है मन के हारे हार मन के जीते जीत,मन जीते जगजीत,मन वस आवे नानका पूर्ण होवे भाग,ये सब पंक्तियां मन की ताकत को बयान करती हैं जिस काम में मन नहीं होता वह काम अधुरा होता है मन की लग्न कर के बड़े से बड़ा काम छोटा लगने लगता है मन की सहमति से आप आकाश तक पहुंच सकते हो धर्म ग्रंथो में संकड़ों बार मन का विख्यान आता है इस सचाई कर के इस को मनोबल बोला जाता है जंगो युद्धो में मनोबल का बहुत महत्व होता है अगर फौजों का मनोबल ऊंचा है तो फौजी राइफल से लड़ाई जीत सकता है टैंक की आवश्कता तब हो गी जब मनोबल कमजोर होता है पानीपत की पहली लड़ाई जो 1526 ई में बाबर और लोधी वंश में लड़ी गई जीत का एक ही कारण था बाबर की फौज का मनोबल बहुत ऊंचा था बाबर के केवल 10हजार सैनिक और लोधिवंश के 01लाख सैनिक और 1000हाथी घुड़ सवार बाबर ने अपनी scientific battle plan से 6घंटे में युद्ध को जीत लिया दुसरा युद्ध चमकौर साहिब जो गुरु गोबिंद सिंह के केवल 40 खालसा सैनिक दुसरी तरफ औरंगजेब की पुरी नॉर्थ इंडियन फौज और civilians जिन की संख्या लगभग 10लाख थी परंतु 40 खालसा सैनिक के High morale के साथ गुरु जी दुश्मन का घेरा तोड़ने में सफल हुए गुरु जी ने मुगल सैना के 02जनरल को शहीद कर दिया इस जंग में गुरु जी के दो बेटे भी शहीद हुए सारागड़ी की जंग भी 21 सिख सैनिकों के High morale की कहानी है दुसरी तरफ 10000 हजार अफगानी पठानी फसादी लोगो ने इस पोस्ट को घेर लिया था इस बहादुरी का विख्यान ब्रिटिश सरकार ने किया था इस के memorial सैनिक छावनियों में बने हुए हैं High morale की वजह से कई students दो दो job competition जीत चुके हैं।
मनोबल को ऊंचा रखने के लिए हमारा physical fit होना अति जरूरी होता है sound mind is in sound body यह पूर्ण सच है आप स्वस्थ है आप का मन भी स्वस्थ होगा professional traning भी मुख्य होती है उस के बाद आप के हथियार या आप का material जिस भी प्रोफेशन से आप संबंध रखते हो आखिर संगत environment आप कैसी संगत करते हो महात्मा गांधी जी को देखिए उन को आजादी का रंग चढ़ गया ऊंचा मनोबल होने के कारण जीवन भर unjustice अन्याय के विरुद्ध लड़ते रहे वरना अहिंसा के formule से अंग्रजो को कोई डर नही था डर था गांधी जी के मनोबल और उन की सच्चाई का था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें