अंधविश्वासी (superstitious)
अंधविश्वासी का अर्थ जो आंखे मिट कर किसी पर विश्वास करता हो या सचाई से डरता हो ऐसे लोग मानसिक तौर पर कमजोर और आलसी होते है कामचोर होते है टाल मटोल करते देखे जाते हैं ऐसे लोग तांत्रिक ठगो के जाल में फसे होते है और कुछ लोग झुठे साधु संतो के जाल में होते है इन को लाख समझाने से ये लोग नही समझते कारण होता हैं इन्होंने अपने घर वालो का भी बुधु बनाया होता है उन को डरा कर रखा होता है की अगर ये नही करेगे तुम्हारे घर में मौत हो जायेगी या तुम्हारे घर पर ये नुकसान होगा आप को मुक्ति करानी होगी उस को हजारों रुपए का चुना लगा देगे ये ठग,किसी मौसम आदि के खराब होने से आप बीमार हो सकते है लेकिन ये अंधविश्वासी, डॉक्टर के पास नही जाएंगे किसी तांत्रिक के पास पहुंच जाते है जब रोगी की हालित खराब हो जाती है फिर इन को समझ आती है ये ठग है,ये तांत्रिक लोग आप खुद अपनी दवाई दारू चुपके से डॉक्टर से लेते है और ऑपरेशन आदि डॉक्टर से करवाते है किसी मकान दुकान घर की मूर्त में ये मालको का खुब बुधु बनाते है आप भले मानसो समझो आप के घर की उनती आप की मेहनत से हो रही है आप मेहनत छोड़ दो ये ठग लोग आप को भुखा मार देगे आप ने crona में सुना था बाबा राम देव जी बता रहे थे हमने क्रोना का इलाज निकाल लिया है 25% लोग यह सच मानने लगे दिल्ली के लीडर भी इस अंधविश्वास को बढ़ाने लगे थे दुनिया को बचाया डॉक्टर के crona इंजेक्शन ने ये पूर्ण सच है आज भी कुछ लोग crona के इंजेक्शन को बदनाम करने में जुटे हुए है अमरीका जैसा देश जिस के पास कोई किसी चीज की कमी नहीं है वह भगवान से प्रार्थना कर रहा था हमे मेहनत करने की हिम्मत दीजिए हम इस का इंजेक्शन बना लेंगे तो उन्होंने सफलता हासिल की वरना ये मुल्क अंधविश्वासी हो जाता तो बाबा रामदेव की दवाई को सही बोल देता तो अभी तक सारी दुनिया मर गई होती अमरीका किसी जड़ी बूटी के इलाज को नही मानता यह temporary होता है प्राचीन समय में average उम्र 25साल और40साल होती थी अभी यह 75साल है कारण अंग्रेजी दवाइयां जिस पर सब से अधिक खर्च अमरीका करता है हम तो सिर्फ नकल करते है।
इंसान को आत्मविश्वासी होना चाहिए न कि अंधविश्वासी,आत्मविश्वासी तभी बनोगे जब आप अपना काम अपने हाथो से करोगे सख्त मेहनत में विश्वास रखोगे कोई भी बीमारी घर में हो आप पहले गूगल पर पढो और you tube पर सुन लो फिर डॉक्टर के पास जाओ बीमारी की पहचान होने से आप 500 रुपए की दवाई से ठीक हो सकते हो।आप के हाथ में मोबाइल फोन है ये किस की देन है विद्या की देन है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें