किस्मतवादी vs कर्मवादी (luck vs working)
आलसी लोग किस्मत के इंतजार में रहते है जबकि मेहनती लोग सख्त मेहनत का इंतजार करते है God help those who help themself, यह कहावत सच है परमात्मा भी उस की मदद करता है जो पहले अपनी मदद आप करते है मेहनत से luck बनता है मेहनती आदमी हमेशा कर्म करता है आलसी आदमी हमेशा टालमटोल करता है मेहनती आदमी कठिन काम पहले करता है जबकि आलसी आदमी काम करता ही नही हररोज काम करने से luck भी हररोज बड़ता है काम न करने से luck unlucky बन जाता है दुनिया में केवल 1% luck का साथ होता है इस का कोई समय तय नहीं होता यह आप का साथ कब देगा लेकिन जीवन में एक आदि बार luck का साथ हर इंसान को मिला है luck के लिए आप को कुछ नही करना होता जो करना है वह परमात्मा ने करना होता है आप उस almighty को हुक्म नही कर सकते परमात्मा को याद करवाने की भी आवश्यकता नहीं होती वह खुद जानिजान होता है किसी दुख मुसीबत में वह आप पहुंच जाता है हमे पहले अपने हिस्से का काम करना होता है परमात्मा अपने हिस्से का काम आप कर देता है अगर आप अपने काम का 50%पहले करते हो तो बाकी 50% काम वह आप में ऐसी हिम्मत भरेगा ऐसा माहोल बनाएगा आप दंग रह जाओगे आप अपने आप कर्मवादी बन जाओगे कर्म में विश्वास करोगे किस्मत को भुल जाओगे
कर्मवादी बनने से कोई एक फायदा नही होता कई फायदे होते है आप मानसिक और शरीरक तौर पर फिट रहोगे आप busy रहोगे आप खुश रहोगे busy life is happy life यह पूर्ण सच है आप कमाई करोगे घर बाहर से लोगो का प्यार मिलेगा उम्र बडेगी किस्मत के इंतजार में आप का Health खराब हो जायेगा अगर किस्मत अच्छी भी हो तब भी Health के बिना उस धन का कोई enjoy नहीं होगा इसलिए Health is wealth ही उत्तम सोच है Health के लिए हरकत की आवश्कता होती है हरकत में बरकत होती है अर्थात पैसा भी होता है कोई भी आप का धंधा हो आप उस में busy रहे आप को evening morning walk की जरूरत नहीं पड़ेगी पैसे की लश्मन रेखा खींचने से आप को मानसिक तौर पर फायदा होता है परंतु शरीरक तौर पर नुकसान होता है क्यों की माया के कारण आदमी कर्मवादी बनता है ईमानदारी की माया कभी भी surplus नही होती इसलिए आप के जीवन का लक्ष्य मरने तक कर्मवादी ही होना चाहिए कर्मवादी से बीमारी भी दुर रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें