नया साल(New year)
कोई नया साल बुरा नही होता या पुराना अच्छा नही होता बुरी हमारी करणी होती है बुरी हमारी सोच होती है या फिर हम मानसिक तौर पर कमजोर होते है जब हम जीवन में अच्छे काम करते हैं तो नतीजे भी अच्छे आते है जब बुरे करते हैं तो नतीजे भी बुरे आते है किसी को पूछने नही जाना है बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भी चाचा हा भतीजा यह गीत बहुत प्रचलित हुआ था दिन, महीने, साल हमारे पैसे की काउंटिंग के लिए होते है हमारी सर्विस नौकरी लेन देन के लिए होते हैं न की किसी को डराने के लिए या भ्रममित करने के लिए दिनो से महीने,महीनो से साल और सालो से शताब्दीया बनती है मौसम गर्मी सर्दी के दिनो को अलग अलग बांट सकते हैं उस पैमाने से लोगो की हेल्प की जाती है इंसान की उम्र को सालो में मापा जाता है लम्बी उम्र वाले को समाज में अच्छा समझा जाता है एक दुसरे देश के साथ दिन महीना तारीक तय की जाती है सारे मुल्खो को एक grid में रखने के लिए एक ही तारीक रखनी पड़ती है घंटो मिंटो का अंतर सूर्य के उदय होने से बनाया जाता है सब मुल्खो की तारीक 24घंटे के बाद ही बदलती है चाहे दिन में बदले या रात को लेकिन मानसिक तौर से कमजोर आदमी नए साल से डरते है साधु संतो के पास जाते हैं अच्छी शुरुवात है अच्छी सोच होती है अगर परमात्मा को याद करता है परमात्मा का नाम किसी भी डर भर्म को खत्म कर सकता है अर्थात भरोसा पैदा करता है अच्छी शुरुवात के लिए ज्ञान की जरूरत होती है जब टीम में सही cordination नही होगा तो मैच हार जायेगी इस में दिन का क्या दोष होगा या साल का, दिन साल को अच्छा बनाने के लिए आप की प्लानिंग आप का मैनेजमेंट और आप का समय पर एक्शन ही सच है।
नए साल के लिए सब से बड़ा लाभ पुराने साल से होता है जो गलतियां आप ने पुराने साल में की हैं वह नए साल में मत कीजिए जो पुराने साल में अच्छा हुआ उसी विधि से नए साल में नया काम कीजिए याद रखें काम करने वालो से ही गलती होगी काम न करने वाले से गलती क्यों होगी वह तो काम करता ही नही है उस का नया साल अच्छा कैसे हो सकता है अच्छी शुरुवात का ध्यान रखना चाहिए क्यों की यह morale को कमजोर करती है morale कमजोर होने से जितना मुश्किल हो जाता है यह exprience होता है नए पुराने साल से इस का कोई लेना देना होता है आप की गाड़ी में कोई defect आ गया है तो उस का भी ने पुराने नए साल से कोई मतलब नहीं है मौत का डर सब को होता है यह नया पुराना साल नही देखती ऐसे ही परमात्मा नए पुराने साल से काम नही करता किसी के रास्ते नही रोकता वह तो रास्ते बनाता है थोड़ा बहुत कुदरती वहम भ्रम होते हैं हमारे blood में होते है motivation से helpfull बन सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें