नया साल(New year)

New year

 कोई नया साल बुरा नही होता या पुराना अच्छा नही होता बुरी हमारी करणी होती है बुरी हमारी सोच होती है या फिर हम मानसिक तौर पर कमजोर होते है जब हम जीवन में अच्छे काम करते हैं तो नतीजे भी अच्छे आते है जब बुरे करते हैं तो नतीजे भी बुरे आते है किसी को पूछने नही जाना है बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भी चाचा हा भतीजा यह गीत बहुत प्रचलित हुआ था दिन, महीने, साल हमारे पैसे की काउंटिंग के लिए होते है हमारी सर्विस नौकरी लेन देन के लिए होते हैं न की किसी को डराने के लिए या भ्रममित करने के लिए दिनो से महीने,महीनो से साल और सालो से शताब्दीया बनती है मौसम गर्मी सर्दी के दिनो को अलग अलग बांट सकते हैं उस पैमाने से लोगो की हेल्प की जाती है इंसान की उम्र को सालो में मापा जाता है लम्बी उम्र वाले को समाज में अच्छा समझा जाता है एक दुसरे देश के साथ दिन महीना तारीक तय की जाती है सारे मुल्खो को एक grid में रखने के लिए एक ही तारीक रखनी पड़ती है घंटो मिंटो का अंतर सूर्य के उदय होने से बनाया जाता है सब मुल्खो की तारीक 24घंटे के बाद ही बदलती है चाहे दिन में बदले या रात को लेकिन मानसिक तौर से कमजोर आदमी नए साल से डरते है साधु संतो के पास जाते हैं अच्छी शुरुवात है अच्छी सोच होती है अगर परमात्मा को याद करता है परमात्मा का नाम किसी भी डर भर्म को खत्म कर सकता है अर्थात भरोसा पैदा करता है अच्छी शुरुवात के लिए ज्ञान की जरूरत होती है जब टीम में सही cordination नही होगा तो मैच हार जायेगी इस में दिन का क्या दोष होगा या साल का, दिन साल को अच्छा बनाने के लिए आप की प्लानिंग आप का मैनेजमेंट और आप का समय पर एक्शन ही सच है। 

                नए साल के लिए सब से बड़ा लाभ पुराने साल से होता है जो गलतियां आप ने पुराने साल में की हैं वह नए साल में मत कीजिए जो पुराने साल में अच्छा हुआ उसी विधि से नए साल में नया काम कीजिए याद रखें काम करने वालो से ही गलती होगी काम न करने वाले से गलती क्यों होगी वह तो काम करता ही नही है उस का नया साल अच्छा कैसे हो सकता है अच्छी शुरुवात का ध्यान रखना चाहिए क्यों की यह morale को कमजोर करती है morale कमजोर होने से जितना मुश्किल हो जाता है यह exprience होता है नए पुराने साल से इस का कोई लेना देना होता है आप की गाड़ी में कोई defect आ गया है तो उस का भी ने पुराने नए साल से कोई मतलब नहीं है मौत का डर सब को होता है यह नया पुराना साल नही देखती ऐसे ही परमात्मा नए पुराने साल से काम नही करता किसी के रास्ते नही रोकता वह तो रास्ते बनाता है थोड़ा बहुत कुदरती वहम भ्रम होते हैं हमारे blood में होते है motivation से helpfull बन सकते हैं।

               

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )