सांप (snake)

 भारत में कोबरा,करेंट,वाइपर और रैलिज ये चार किस्म के सांप पाए जाते है ये सांप अति जहरीले अर्थात बेहद जहरीले सांप होते हैं ये सांप मौत का फरशिता होते हैं 25% मौत भारत में कोबरा सांप या जिस को फनीयर सांप भी बोलते है के कारण होती है King cobra हाथी को चार घंटे में मार देता है इस का 01ग्राम जहर 150आदमी को मारने के लिए काफी होता है सांप जहरीला है या नही इस का मोटे तौर पर उस के शरीर से पता किया जा सकता है मोटे तौर से उस का सिर जितना चौड़ा होगा उतना ही वह जहरीला होगा सांप दो कारणों से ढंग मारता है पहला अपना शिकार को काबु करने के लिए दुसरा अपने बचाव के लिए अर्थात सम्भाविक खतरे को टालने के लिए अपने शिकार को पकड़ने के लिए सांप अपने जहर की sprey शिकार की आंखों में कर देता है यह sprey 8 फीट तक शिकार को अंधा कर देती है इस प्रकार सांप शिकार को मार देता है 

कई बार जहरीला सांप अपने खतरे को टालने के लिए जल्दबाजी में डंग मार देता है जो इंसान के सही निशाने से चुक जाता है ऐसी परिस्थिति में जहर की कम मात्रा शरीर में पहुंचती है या पहुंचती ही नही जिस की वजह से शिकारी बच सकता है अगर वह अपना होंसला रखता है और समय से इलाज लेता है वरना कपड़े पर पड़ा हुआ जहर जख्म में जा सकता है सावधानी की आवश्कता होती है साफ करते वक्त कपड़े को जख्म से दूर रखे 75% जहरीले सांप निशाना लगाने में फेल हो जाते है क्योंकि सांप स्वभाव से दुष्ट नही होता यह शर्मिला और डराकल होता है मानव से उतना ही डरता है जितना मानव सांप से डरता है यह मानव से दुर रहने में ही अपनी भलाई समझता है सांप को देखते ही मार देना किसी भी तरह उचित नहीं होता जिस से इस के साथी सांप उसे डुढने के लिए पीछा करते हैं रास्ते में बदला लेने वाला कारण बन सकते हैं जहरीले सांप jamp भी मारते है पैर रखने से पहले वह डंग मार देते है नाग सांप अधिकतर आबादी वाले इलाके में रहना पसंद करता है सांप अपना घर नही बनाते दुसरे के बिल या गुफा में रहते है केवल King cobra  अपना घोंसला बनाता हैं conclusion  बचाव में बचाव है क्यों की डॉक्टर जल्दी से इस का इलाज नहीं कर सकते जब तक सांप की पहचान न हो

Cobra


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )