सुहागन (Husband and wife)
सुहागिन का अर्थ होता है जिस का पति सिर पर हो अर्थात जीवित हो, दुहागिन् जिस का पति जीवित ना हो अर्थात अकेली,सचाई तो यह है क्या अकेले पति के होने से घर बस सकता है जवाब है बिल्कुल नही,घरवाली के बिना घर ही नही होता परिवार बर्बाद हो जाते हैं पहले घर जरूरी फिर पति जरूरी फिर मां, दुहागींन एक दुख है जुलम नही है बदकिस्मत से पत्नी की जगह ना माइके रहे ,ना सुसराल, पति अमली शराबी बात नही पूछता तब समाज उस को भी सुहागिन बोलता है सरकार ऐसी पत्नी को Best voter बोलती है सरकार को वोट से मतलब ,पति को शराब से ,वास्तव में ये है दुहागिन,हमारे देश में 40 मिलियन widow हैं अर्थात 80लाख विधवा बहू बेटियां मां बहनें हैं लेकिन अच्छे घरवाली हैं परिवारों में खुशहाली है पर ये सचाई है widow एक natural दुख है चाहे पति हो या पत्नी हो दोनो रिश्ते अति महत्वपूर्ण हैं कभी इस देश में सती प्रथा भी थी यह बड़ी कुरीति थी दोहागीन को भी पति की चिता के साथ जीवित जलना पड़ता था अंग्रेज शासक लॉर्ड विलियम बैटिंग ने 1829 में सख्त कानून बना का इसे खत्म किया आज भी रूढ़िवादी लोगो की देश में कमी नही है गुरु नानक जी लिखते है ,,सो क्यों मंदा आखिए जिस जमे रजान ,, अर्थ है जो औरत पीर पैगम्बर,देवी देवतो,राजे रानो को जन्म देती है उस को क्यो बुरा बोलना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें