प्रदूषण ( pollution)

 

प्रदूषण(pollution)

July 2025

Dangerous smoke

 

प्रदूषण( pollution/alergy)

 गंदगी का नाम pollution भी होता है ज्यादा तर हमारे दिलो दिमाग में धुए और बदबू को ही सांस की बीमारियों का जिमेवार मानते है वास्तव में इस के इलावा  गंदगी, शोर, केमिकल, pesticides, पानी इंसान को चुपके से बहुत नुकसान पहुंचा रहा है धुआं इन में से सब सेअधिक खतरनाक होता है क्योंकी यह सांस के द्वारा सीधा फेफड़ों में पहुंच जाता है और इन्फेक्शन करता है ऐसे ही फलो और फसलो पर जहरीली दवाइओं का छिड़काव किया जाता है जिन की मिलावट खाने में आ जाती है  जहरीले कैमिकल से डिब्बा बंद सब्जियों की पैकिंग की जाती है मिठाइयों के colour भी एलर्जी फलाते है पीने का प्रदूषित पानी तो typhoid जैसी बीमारियों को जन्म देता है पानी को जितना मर्जी आप artificial filter कीजिए ये natural नहीं बनता कारण धरती  के ऊपर कितना sewarge बन चुका है ये गंद सब धरती में जाता है बाद में  हम इस पानी को मोटर से निकालते है और घरों को सप्लाई करते है जिस में गंदगी का मिश्रण होता है यह बड़े शहरों में जहां सारी जमीन खोखली हो रखी है दिल्ली में हजारों लोग सांस की बीमारियों के रोगी बन चुके है crona में सब से अधिक बड़े शहरों में मौत हुई थी कारण था लोग पहले ही pollution में थे 

               Pollution ने पशु पक्षियों जानवरो को भी नुकसान  पहुंचाया है सब से अधिक नुकसान यह हमारे वातावरण को पहुंच रहा है Global warming जिस की वजह से गर्मी बड़ रही है और फलो और फसलो का clander ही बदल रहा है ऐसे ही बरसात का clander बदल रहा है गर्मी सर्दी आगे पीछे हो रहे है जिस से फसल को निशित तापमान temperature नहीं मिलता तो उस की पैदावार कम हो जाती है अचानक आंधी तूफान आ जाता है अचानक बरसात आ  जाती है गर्मी में स्किन skin की बिमारिया बड रही है सारे देशो की सरकार गाड़ियों कारखानों पर पाबंदी लगा चुकी है ताकि धुआ कम से कम हो ,वृक्षों को अधिक लगाया जा रहा है बिजली से अधिक काम को करने की सब्सिडी दी जा रही है हरियाली को incentive दिया जा रहा है हमारा जीवन तभी सुरक्षित है अगर वातावरण साफ हो गा जितना हो सके बड़े शहरों को bye कहना चाहिए किसी गांव देहात के रोड पर घर बनाए ,जान है तो जहान है. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रजातंत्र सरकार(DEMOCRACY)

प्यार (Love)