चकबंदी मुरब्बेबंदी







 भुमि की चकबंदी मुर्बबेबंदी

1947 से पहले हिंदुस्तान पाकिस्तान एक ही था इसे ब्रिटिश भारत कहते थे1880 ईसवी के आसपास इतने बड़े देश की आबादी 22करोड़ के आसपास थी लेकिन देश का क्षेत्रफल बहुत बड़ा था अधिकतर भुमि जंगलों से ढकी हुई थी नदियों की संख्या बहुत थी पंजाब में तो पांच बड़ी नदियां सतलुज बियास रावी झेलम और सिंध  समतल इलाको से बहती थी फिर भी अनाज की कमी थी कारण उपजाऊ खेतो की संख्या कम थी गांव के आसपास ही खेती होती थी गांव की दो दिशा में एक साल दुसरी दो दिशा में अगले साल अर्थात एक साल खाली रखने के बाद ताकि भूमि की ताकत इकठ्ठी हो सके पानी के साधन केवल बरसात पर निर्भर थे गोरी सरकार ने इस पर अध्यन किया और कनाडा अमरीका वाला फॉर्मुल चकबंदी मुरब्बेबंदी को पश्चिमी पंजाब के लायलपुरा शेखुपुरा सियालकोट में पुर्ण तौर पर 1920 से शुरू कर दिया गया  इसे बार का इलाका बोला जाता था अंग्रेज सरकार ने पूर्वी पंजाब से पंजाबी किसानों को उत्साहित किया जितना कोई जंगल काट कर उपजाऊ जमीन बनाए वह उसी की होगी नाममात्र मुल्य पर आप जानते हो जमीन या भुमि जट जाट की जान होती है बस फिर क्या था लोगो ने सैंकड़ो एकड़ जमीन को जंगल से खाली कर लिया सरकार ने इन के यहीं गांव बसा दिए ने बड़ी बड़ी नहर बना कर इन को पानी उपलब्ध कराया इसी समय चकबंदी मुरब्बेबदी एक विज्ञानिक योजना पहले सारे गांव की भूमि सरकारी घोषित कर न्यूट्रल कर दिया गया सरकार की consolidated कमेटी बनाई गई तुजरबे कार अधिकारी नियुक्त किए गए  इस के ऊपर consolidated director, हर गांव से भी एक commitee बनाई गई जो गांव के हर खेत की कीमत value नियुक्त  करे  जो पूर्ण उपजाऊ भुमि वह 100पैसे  काम उपजाऊ 50पैसे उस से कम 25पैसे अभी कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य जो चकबंदी अर्थात लोगो की बिखरी जमीन को एक जगह करने से पहले गांव के सांझे common कार्य के लिए जमीन रखना जैसे पंचायत भूमि ,गांव की फिरनी ,गांव के और खेतो के रास्ते एक गांव से दुसरे गांव के रास्ते शमशान घाट पशुओं के मरण घाट,कुम्हार की मिटी के लिए स्कूल धर्मस्थल रूडी आदि इन की कटौती उन की जमीन के अनुपात के अनुसार कर बकाया जमीन को 220X198 feet का चौरस एकड़ और 25 एकड़ का एक मुरब्बा sequare बना सीधी रेखाएं में रखा गया जिस को आप आज खेतो में देखते हो अभी चकबंदी में  जिस का जहां major portion था वहींं उस की सारी जमीन इकठी कर दी गई  100पैसे वाली जमीन  लेने से  उस की जमीन कम होगई 25 पैसे वाली लेने से उस की जमीन पहले से गांव में बड़ गई इस से बहुत लाभ हुए पानी एक जगह,खेती एक जगह समय की बचत भुमि को रास्ते ,पंचायत को भुमि  common कार्य के लिए भूमि अलग से, फौज और रेलवे की भुमि अलग हो गई बंजर पथरीली  बागबानी नदियों आदि की j भुमि की पहचान कर ली गई कनाडा में sequare मुरबा 1mile का होता है अमेरिका में sequare हमारे जैसा 25 एकड़ का ही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रजातंत्र सरकार(DEMOCRACY)

Childhood बचपन