संदेश

धरती और सूर्य (Earth and sun )

चित्र
 Mentioned on photo

रेल पटरी में अंतर (difference between railway track)

चित्र
 Mentioned on photo

ड्राइविंग समतल और पहाड़ Driving Hill vs plain

चित्र
 Mentioned on photo 

जानकारी(awareness)

चित्र
 Published on photo

Paintings चित्र

चित्र
 पुराने जमाने में और आज के जमाने में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है पहले सब कुछ हाथ से बनाया जाता था ,फोटो चित्र ,कपड़ा, बर्तन ,जुता आदि आजकल सब मशीनों से बन रहा है लेकिन पहले सब नमूना या पेंटिंग हाथ से बनाई जाती है तभी मशीन उस की नकल करती है या फोटो कॉपी बनाती है इसलिए आज भी हाथ की कला का उतना ही महत्व है जितना पुराने जमाने में था हाथ से बनाया चित्र इंसान की आत्मा में निवास करने लगता है और मशीन से बनाया चित्र मन तक ही सिमट जाता है चित्र की खुबसराती को देख कर इंसान उस की और बढ़ता है पेंटर जो पेंटिंग्स बनाते है वह कुदरत से जुड़े हुए इंसान होते है देवी देवतो की पेंटिंग्स को हम माथा टेकते है इसलिए कि पेंटिंग से भगवान  जैसा सकून मिलता है।                 पुराने जमाने में जब कैमरा नही था तो राजा महा राजा की तस्वीरे उन की शकल उन के कद उन के पहरावे के अनुसार बनाई जाती थी जिस से इतिहास को चलाने में मदद मिली समाज के रस्मो रिवाज को भी हाथ से बनी तस्वीरे समाज को आगे बड़ने में मददगार सिद्ध हुई आजकल फेसबुक यूट्यूब Instragram  आदि का आधार ही तस्वीर...

बचपन(childhood)

चित्र
बच्चे से बचपन बना है यह हर इंसान का मनमोहक समय होता है अर्थात मन को मोहने वाला समय होता है न कोई फिकर ना चिंता चारो तरफ से प्यार आजादी,मुंह से जो मांगे वह मिंटो में पहुंच जाता है मर्जी का खेल कूद मर्जी का खाना गलतियां हर रोज माफ़ नए नए मित्र यह सब कुछ बच्चे के मन से बच्चे की आत्मा में बैठ जाता है इस को वह भुलाने से भी नही भुला सकता इस से बड़ कर आगे ओर कोई नजारा कोई प्यार नही मिलने वाला पैसा चाहे कितना भी मिल जाए बचपन की यादों से ऊपर अभी कोई याद नही होती जब बचपन की याद आती है तो आदमी मन ही मन बचपन और जवानी के दिनो को याद कर रोने लगता क्यों की समय पीछे मुड़ना नही जानता आप घड़ी की सुई को पीछे आगे कर सकते हो लेकिन जीवन घड़ी को कोई आगे पीछे नही कर सकता यह घड़ी जन्म से  एक मिनट से start होती है मरने वाले दिन उस बंदे की यात्रा का हिसाब कर देती है कितने साल महीने दिन इस की उम्र हुई है Death certificate मिल जाता है मरने वालो के अच्छे काम अवश्य याद रखे जाते है अगर उस के काम अमर हो जाते है तो उस का मरना भी अमर हो जाता है तब उस के बचपन को भी याद किया जाता है 

तंदुरुस्त(Healthy)

चित्र
 इंग्लिश में बोलते हैं Health is wealth, हम अपने अपने school और college में भी यही पढ़ते हैं पंजाबी में बोलते हैं जान है तो जहान है,लेकिन हम से अमल नहीं होता जो करते हैं वह जीवन का आनंद मानते हैं जीवन का अधिक समय हम पैसा कमाने में गुजारते हैं परिवार की देखभाल में गुजारते हैं लगभग सारा जीवन सामाजिक कार्यों में गुजर जाता है साथ साथ आदमी भी बुड्डा होने लगता है लेकिन कार्य खत्म नही होते बंदा आखिर मर जाता है जल्दी मरने का कारण अधिकतर बीमारी होती है बीमारी बंदे को तभी पकड़ती है जब बंदा शरीरक तौर से कमजोर हो जाता है खुराक की कमी हो जाती है या इंसान किसी नशे आदि का गुलाम हो जाता है या जब इंसान पापी हो जाता है या इंसान की सोच गंदी होती है जिस से आदमी जल्दी बुड्डा हो जाता है और जल्दी मर जाता है मरना कोई बुरी बात नहीं होता लेकिन हाए हाए या तड़प के मरना बुरा होता है कारण जब हम अपनी Health को पैसे से तुलना करेगे तो उस का नतीजा यही होगा बाजार से हेल्थ नही मिलती तंदुरुस्त रहने के लिए इच्छा शक्ति चाहिए hard work चाहिए और regular चाहिए काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार को अपनी सीमा में रखना आना चाहिए अपन...