कब्जा(occupation) June 2025 कब्जे की परिभाषा, सरल भाषा में यह होती है की जब हम अपनी जायदाद property की निगरानी छोड़ देते है या फिर यूं कहें किसी के उप्पर भरोसा कर बैठते है या यूं कहें ज्ञान की कमी होना, याद रहे जानकारी कभी ज्ञान नही होती कब्जा दो प्रकार के होते है वैध और अवैध, कब्जा अगर वैध है तो उसे मालिक बोल सकते है 90% लोग अपनी property पर वैध ही होते है लेकिन जो अवैध होते है वो अधिकतर सरकारी प्रोपर्टी पर काबज होते है इन में अधिकतर नेता,सरकारी ऑफिसर कुछ छोटे गरीब लोग होते है जो गांवों कस्बों में घर के लिए बाध्य होते है मध्य श्रेणी के लोग 1%से भी कम होते है पंजाब में 35 हजार acre से भी अधिक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है जिला मोहाली में तो इतनी महंगी सरकारी जमीन है अगर इस की valu बनाए तो जितना पंजाब सरकार के सिर पर कर्ज है के बराबर है मतलब केवल एक जिला ही पंजाब सरकार को कर्ज मुक्त कर सकता है लेकिन खुद वकील खुद जज कौन कहे तू चोर,ऐसे ही हर स्टेट और जिलों में है कहीं कम कहीं अधिक ,पंजाब में बड़ी नदियों के कारण लोगो को कब्जा करने का मोका अधिक मिला ...