मंगनी (Engagement)
13वी -1 4वी शताब्दी के मध्य यूरोप में ring ceremony (मंगनी) का आगमन हुआ कारण था शादियां या विवाह टूट रहे थे लोगो का कहना था मंगनी टूट जाए पर शादी ना टूटे ऐसे उन्हों ने अपने समाज को उस समय भारत के नक्शे कदमों पर चल कर यूरोप को बचा लिया लेकिन अभी भारत में लोग मंगनी रसम को bypass कर रहे हैं जिस से अभी यहां तलाक़ की संख्या बड़ रही है बच्चे अपनी classfellow या course mate से ही शादी करना चाहते है classfellow या coursemate लड़की एक अच्छी lover हो सकती है परंतु पत्नी नही कारण Love जिमेवारी को भुला देता है पत्नी या मां की जिमेवारी परमात्मा के समांतर होती है परमात्मा ने मां को इसीलिए बनाया था की परमात्मा और मां दोनो दुनिया को चला सके परमात्मा और मां देना जानते है लेना नही जानते
मंगनी पहले होने से दोनो घर को समय मिल जाता है एक दूसरे को सोचने समझने या समझाने का टाइम मिल जाता है कोई मन मुटाव पता चले उस को हल किया जा जा सकता है ताकि शादी बाद में ना टूटे मंगनी जिमेवारी को जगाती है जबकि love marriage,foundation को कमजोर करती है और marriage के टेस्ट को भी आधा कर देती है इस का मतलब होता है जब से love start है वही आप की मैरिज date है समाज की रस्मे में रह कर जीवन का आनंद मिलता है केवल प्यार से पेट नही भरते हमे सब मिल कर अपनी प्राचीन solid civilization सभ्यता को जारी रखना चाहिए और शादी को 100 साल तक निभाने का वचन लेना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें