भला या भलाई (welfare)
भला करना और कहने के लिए बड़ा आसान होता है पर बिना अपना बिगड़े या खर्च किए यह नही होता लेकिन इस के बदले हमे परमात्मा जरूर दे देता है कहावत कर भला, सो हो भला अंत भले का भला। ये सच है आप किसी जरूरतमंद की भलाई करते जाओ आप की भलाई होती जाएगी भलाई का मतलब ये नही की आप अपना परिवार छोड़ कर किसी की भलाई में लग जाओ वो पाप है आप अपने काम से कितना ज्यादा समय निकाल सकते हो किसी की हेल्प के लिए वो सोच भी भला है भले के अपने अपने लेवल होते है भले की सही परिभाषा दुसरे को किसी दुख से मुक्त करना,भले और हेल्प में अंतर होता है अगर किसी पंथी को सही रास्ता समझाते हो वो आप हेल्प कर रहे हो लेकिन अगर आप उस को अपनी गाड़ी से उस की मंजिल तक छोड़ देते हो तो ये भले का काम बन गया एक पड़ोसी अपने पड़ोसी को अपने खर्चे से अमरीका ले गया और बाद में वह आगे 10बंदो को ले गया इस भलाई से घर,गांव और देश तीनो को फायदा हुआ भलाई ने प्रेम को भी बड़ा दिया
हर देश की सरकार अपनी प्रजा की भलाई के लिए हजारों स्कीमे चलाती हैं इन सब में एक old age pension भी है जो सब को अधिक पसंद है इस दुनिया में ,क्यो की इस age में अपने से काम नही होता तो भलाई के सहारे वो अपनी जीवन को जीते है आगे नाम आता है फ्री इलाज का, सरकारों की कोशिश है इलाज फ्री हो हमारे देश के लोग जो अति गरीब है उन की भलाई की तरफ करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे है उन को अनाज पेंशन आदि समय पर दी जा रही है अगर लोग अपनी वोट से सही ईमानदार लीडर का चुनाव करना सीख ले तो public welfare को बड़ाया जा सकता है इस के इलावा जो परमात्मा भलाई कर सकता है वो कोई नही कर सकता उस का नाम ही घर की ताकत बन जाता है हमे जितना हो सके उस का नाम जपना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें