दया (kindness)
दया और करुणा में अंतर होता है लेकिन दोनो का संबंध इंसान के स्वभाव से होता है दया और करुणा रखने वाले इंसान बहुत अच्छे होते है उन का समाज में मान सम्मान होता है और परमात्मा की मेहर भी उन पर रहती है दया एक Help ही होती है लेकिन दया करने वाला बिना रिस्क उठाए किसी की मदद नहीं कर सकता दयालु चाहे अपने पैसे खर्च कर के दया करे चाहे किसी सरकारी खर्चे से दया करे या अपनी कलम की पावर से दया करे रिस्क लेना ही होता है अगर आप घर से किसी की मदद करनी चाहते हो तो आप के पुरे परिवार की सहमति होने से दया का कार्य पुरी तरह सफल होगा और परिवार में एक शुभ कर्म की प्रेरणा जागेगी दया करने से इंसान खुद भी खुश होता है और सामने वाले को भी खुश करता है दयालु इंसान जीवन में बहुत विकास करता है दयालु आदमी किसी से नफरत नही करता वह समाज प्रेमी होता है दया भावना से बड़े बड़े झगड़े भी छोटे लगने लगते है दया की भावना सुलहा compromise का रास्ता खोलती है दया की भावना में इंसान अपनी जिद को त्याग देता है और शांति के मार्ग की और अग्रसर होता है करूणा या तरस दया से अधिक प्रभावशाली होता है तरस में इंसान भावुक हो जाता है जो कुछ उस के पास होता है वह उस को नोशावर कर देता है तरस में हमदर्दी बड़ जाती है वह सामने वाले के दर्द दुख को अपना दुख समझने लगता है जब कोई जीवन की लड़ाई हार जाता है हाथ खड़े कर देता है रोटी कपड़ा मकान पैसा भी पास में नही रहता तब इंसान की स्थिति एक दया वाली हो जाती है उस को मानसिक तौर पर खड़ा करने की जरूरत होती है इस वक्त उसे दया और हमदर्दी की आवश्कता होती है एकबार मेरे पिता जी 80साल की उम्र में अचानक बातो बातो में इमोशनल हो गए मैने पिता जी को कारण पुछा तो पता चला पिता जी पिछले कई दिनों से अपने पिता जी की याद में नमोशी में थे कारण डूंडने से पता चला पिता जी का पालन पोषण छोटी उम्र से ही दादा जी ने किया था जब वह 02साल के थे क्यों की दादी जी की मृत्यु हो गई थी उदासी का कारण अपने पिता पर करूणा और ममता था जिस की याद आने से इंसान रोने लगता है इसी को इंसानियत कहते है।
दया,हमदर्दी और करुणा इंसानियत को जोड़ के रखते हैं इस का मकसद गिरे को उठाना ही होता है दया डूबते को तिनके के सहारे का काम करती है गुरूवाणी। तीर्थ तप दया दत दान जो को पावे तिल का मान,दया या हमदर्दी चाहे एक तिल के बीज के समान होती है दर्दी को समय पर मिल जाए तो वह अपना जीवन को फिर से पकड़ सकता है इस में केवल हौसले की जरूरत होती है मोटिवेशन की जरूरत होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें