त्याग(Renunciation)

Renunciation

 त्याग का अर्थ होता है किसी व्यर्थ काम से छुटकारा या इस को सरल भाषा में कहे की गंदी आदतो से छुटकारा त्याग शब्द अधिकतर धर्म ग्रंथो में मिलता है जिस का अधिकतर मतलब होता है हमे अपने जीवन के सारे सुख छोड़ कर परमात्मा की भक्ति में लग जाना चाहिए धर्मग्रंथो में तो यहां तक लिखा है की ग्रीस्थी जीवन को त्याग कर परमात्मा के नाम की तपस्या करनी चाहिए अर्थात साधु संत बन कर परमात्मा के नाम का प्रचार करना चाहिए सचाई यह है जिस काम से आप त्याग करोगे उस से आप को आवश्य छुटकारा होगा इस में लाभ हो या हानि ये बाद की बात होगी पहले पक्का त्याग होना चाहिए जीवन को चलाने के लिए इंसान को सैकड़ों धंधे करने पड़ते हैं जो धंधा या इंसान की गंदी आदत नुकसान करे उस का त्याग करना अति जरूरी होता है मान लीजिए आप किसी दारू नशे के आदि हैं तो आप इस को त्याग देते हो तो आप इस धरती पर ही स्वर्ग देख सकते हो घर में सुख शांति आ जायेगी इस में कोई दो राय नहीं है अगर आप जुआरी हो इस आदत को त्याग देते हो तो भी आप अपने घर को बचा सकते हो अपने परिवार को बचा सकते हो अगर आप चोर डाकु हो तब इस का त्याग कर अपने जीवन को सुखी बना सकते हो भगवान श्री रामचंद्र जी ने 14साल का घर से बनवास लिया ताकि घरेलु झगड़ा आगे न बड़े घर की मर्यादा बनी रहे त्याग एक संकल्प का नाम है Determination होता है जिस का फल शांति होता है त्याग करने में कोई फीस नहीं देनी होती यह मन को समझाने से होता है जब मन दिमाग और शरीर एक सुर में फैसला लेते हैं तो पक्का त्याग हो जाता है वरना त्याग करना मुश्किल लगता है बिना मन के कोई भी कार्य पूर्ण नही होता,मुहावरा है मन के जीते जीत मन के हारे हार आजकल नशे का त्याग करवाने के लिए बड़े बड़े नशा छोड़ केंद्र सरकार ने खोले हुए है क्योंकि शराबी, नशेड़ी के पास त्याग करने की शरीर में हिम्मत नही बचती मानसिक और शरीरक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके होते है किसी का त्याग के लिए हमे अपनी Will power की अधिक आवश्कता होती है। 

            पारिवारिक जीवन का त्याग करना पाप ही होता है इस का मतलब अपनी जिमेवारी से भागना हमारे सभी गुरू Piro भगतो ने शादियां करवाई और भगवान की पुजा की भगवान की गुरुवाणी को लिखा जो आज हमारा मार्ग दर्शन करती है दुनिया में दो ही जातियां हैं मर्द और औरत और एक ही धर्म है इंसानियत,इस में जब कोई वायरस आ जाए तो हम उस का त्याग कर के उस से मुक्ति पा सकते है त्याग शांति का सवेरा होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )