बलिदान (secrifice)

Secrifice

 त्याग और बलिदान में अंतर होता है त्याग अपने लिए होता है बलिदान समाज और देश के लिए होता है बिना बलिदान या कुर्बानी के देश जात कुल जीवत नही रहते आजादी मांगने से नही मिलती 1947 में देश को आजाद करवाने के लिए अहिंसा का मार्ग चुना गया परंतु हिंसा में लाखो लोग मारे गए सैकड़ों लोग फांसी पर चढ़ गए मुद्दा आजादी था महात्मा गांधी जी चाहते थे की हिंसा न हो लेकिन आजादी के बाद उन को भी बलिदान देना पड़ा सच का मुल्य चुकाना पड़ा 30 जनवरी 1948 को उन को गोलियों से छलनी कर दिया गुरु अर्जुन देव और हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर ने देश को जबर जुल्म से बचाने के लिए शहादत दी इन बलिदानों से देश और हिंदू धर्म  की रक्षा हुई लोगो को देश के लिए मर मिटने की लालसा हुई इस के बाद गुरु गोबिंद सिंह जी ने मोर्चा संभाला मुगलों की फौज से 16 जंग हुई 14 युद्धों को जीता इन छोटे बड़े युद्धों से देश में औरंगजेब की धार्मिक कट्टर नीति को रोक दिया गया देश में सब धर्मों की रक्षा हुई गुरु जी ने 1707 ई में औरंगजेब को एक पत्र जफरनामे में लिखा था बादशाह न तु राजनीति में पास और न तु धार्मिक नीति में पास इतिहासकारों के अनुसार औरंगजेब को इस पत्र ने इतना शर्मिंदा किया की वह अपने किए को सहार नही सका अगले साल1708 ई में उन की मृत्यु हो गई शहीद्दे आजम भगत सिंह चंद्रशेखर राजगुरु के बलिदानों  को आज भी नम्न किया जाता है देश के हजारों फौजी शहीदो को हर साल उन को श्रद्धांजलि दी जाती है वो शहीद हुए ताकि हम जीवत रह सके ।

                इंकलाब और बलिदान दोनो का गहरा संबंध होता है शांति के लिए बलिदान होता है जो कार्य तलवार नही कर सकती वह किसी ऊंची शख्शियत के बलिदान से होता है हम समाज में भी उन लोगो को याद करते हैं जो समाज सेवी होते है जो दुखिओ गरीबों की मदद करते है इन संस्थाओं का लक्ष्य भी बलिदान जैसा होता है ये लोग अपनी जान जोखम में डाल कर रोजमर्रा की उन की आवश्कता को पूरा करते हैं बलिदान और सेवा की भावना रखने वाले लोग तंदुरुस्त होते है खुश होते है उन पर परमात्मा की कृपा होती है अपने परिवार के साथ साथ वह दुसरे के प्रति ईमानदार वफादार और आज्ञाकारी होते है इसी का नाम कुर्बानी  बलिदान होता है देश में 30 जनवरी को बलिदान दिवस मनाया जाता है यह तारीक महात्मा गांधी जी की मृत्यु से सबंधित है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )