संदेश

पेड़ और हरियाली(Greenery)

चित्र
 100साल पहले हमारे देश में  ना कोई बिजली थी न कोई बिजली का पंखा,ना कोई keroscene तेल ना कोई कोयला और ना कोई गैस सिलेडर ना कोई सीमेंट का छत और न कोई लोहे का छत सब कुछ हमे पेड़ो से मिलता था,छाया भी पेड़ो से जलाने के लिए लकड़ी भी पेड़ो और छत भी पेड़ो से और तो और खाने के लिए भी पेड़ों से और शुद हवा भी पेड़ो से मिलती थी हमारा इस में कोई खर्चा भी नही था सेहत भी फिट हाजमा भी फिट,घर कच्चे लोग सच्चे होते थे,नदी नालों में साफ पानी बहता था चारो तरफ खुब हरियाई होती थे जिस से समय पर बरसात होती थी पशु हमारे  खेतो में ओपन में चर्ते थे  और शुद  दूध देते थे अर्थात सब कुछ naturally होता था किसी के घुटने दर्द नही करते थे          आज भी पेड़ो के कारण ही हम pollution पर कंट्रोल कर रहे है 2010 ई में govt ने National Green tribunal का एक्ट बनाया इस को पुरे देश में स्थापित किया जिस के कारण पेड़ो की कटाई को रोका  या सीमित किया गया ताकि वातावरण को  साफ सुथरा रखा जा सके act के अनुसार किसी भी पेड़ को काटने के लिए पहले सरकार से मंजूरी लेनी पड़ेगी चाहे पेड़...

खेतीबाड़ी (Agriculture)

चित्र
 खेतीबाड़ी का  धंधा सब धंघों में उतम धंधा माना जाता है चाहे यह छोटे किसान के लिए घाटे का धंधा है परंतु इस के साथ बहुत कुछ जुड़ा है हमारा खाना,देश का खाना और पशु पक्षियां का खाना लाखो कीट पतंगों का खाना भी खेती से त्यार होता है खेती के कार्य से हमे fitness भी मिलती है गांवो के अंदर आज भी दूध से बहुत कमाई हो रही है लोग खेतो से पशुओं का आहार उगाते है और पशुओं को खिलाते है ऐसे ही इंसान को  खाने को चावल, आटा दाल सब्जियां सब कुछ खेतीबाड़ी से मिलता है या यूं कह लो जो वस्तु हम मुंह में डालते है वह सब कुछ खेतीबाड़ी से मिलता है या जो वस्तु हम रोज थाली में रख का खाते है वह खेतीबाड़ी की ही उपज है किसानों की  उत्तम कमाई का हिस्सा है            किसान और नुकसान ,किसान की जाति बन चुकी है किसान की फसल पर लागत बहुत भारी पड़ रही है कारण है  अधिक पैदावार की वजह से price नहीं मिलता परंतु लागत में कोई कमी नही होती,पैदावार का कोई नियम ना होना सरकार का किसानी से अधिक अपनी पार्टी को देखना जब देश में अन्न नही था सरकार महंगे दामों बहार से लेती थी 2007ई तक सर...

दहेज(DOWRY)

चित्र
दहेज प्रथा अभी अपने पतन की और बड़ रही है पंजाब हरियाणा में तो लड़कियां की भारी कमी हो गई है जो थोडी बहुत लड़कियां यहां थी वह भी बाहर मुलखो में जा चुकी है अभी यहां लड़के वाले हाथ जोड़ रहे है हमे लड़की दे दो मैं भी हरियाणा का निवासी हूं मेरा लड़का सेंटर बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर था सही मायने में एक शरीफ बच्चा फौज में पढ़ा हुए था कोई दारू  नशा नहीं  धर्मी बच्चा,लेकिन जो लड़की डुंडने में हम ने रात दिन एक कर रखा था सब से पहले मैं लड़की वालो को बोलता था आप मेरे से लिख का ले लो हमें दहेज का ना कोई पैसा न सोना ना कोई वस्तु चाहिए बल्कि हम अपनी नई कार खरीद का लड़की को बिठा का डोली ले कर अपने गांव लायेगे और मैंने अपने गांव, रिश्तेदारों को बोला था हम निओंदा भी नही लेंगे हुआ भी ऐसा ही तब जा के 2 साल में लड़की मिली मैने कोई अखबार,internut,मैरिज ब्यूरो  सब में बेनती की थी आखिर परमात्मा ने मेहर की अभी मुझे मेरा पोता देखने से सब कुछ भुल गया है,मेरे रिश्तेदारों में जिन की इच्छा दहेज की थी अभी तक रिश्ता नही हुआ  35-40  साल उम्र हो चुकी है किसी भी बरादरी से लड़की नही मिल रही कारण नि...

प्रजातंत्र सरकार(DEMOCRACY)

चित्र
 प्राचीन काल में एक ही प्रथा थी जिस की लाठी उस की भैंस अर्थ जो राजा बहादुर होता था वह दुसरे की रियासत पर कब्जा कर लेता था, 1526AD में बाबर के आने से पहले हिंदुस्तान में 360 रियासत थी सब एक दुसरे से लड़ती रहतीं थीं कभी भी इन मे एकता का ध्यान नहीं आया पानीपत की तीनो लड़ाइयां में हार का कारण एकता का ना होना था हिंदु राजो की कोई कमी नही थी परंतु सब अपने पारिवारिक ठाठ बाठ को खोना नही चाहता था guru Gobind Singh Ji ने निस्वार्थ हिंदु एकता का अमृत पिलाया यहां भी हिमाचल के 22राजे मुगलों से जा मिले गुरुजी ने जुल्म के साथ जंग जारी रखी 16में से 14 लड़ाइयो को मुगलों से जीता था उस ने अपने एक सिख को सवा लाख से लड़ने का नारा दिया था तब जा कर हिंदू सिख धर्म जीवत रहने के काबिल बने रहे वरना औरंगजेब चाहता था यहां केवल इस्लामिक सरकार हो              आज देश में प्रजातंत्र है अर्थात लोगो की सरकार है प्रजातंत्र में सरकार लोगो की,लोगो के लिए और लोगो द्वारा चुनी जाती है अगर कोई मंत्री या प्रधानमंत्री काम करना बंद कर देता है तो लोग उसे बदल देते है हर 5 साल बाद चुनाव होता है...

अस्पताल (Hospitals in India)

चित्र
 आजकल लोग मंदिर ,गुरुद्वारों,चर्च और मस्जिदों में बैठे भी अस्पतालो के गुणगान करते देखे जाते है कारण यह है की उन का सोचना है की परमात्मा पता नही हमे बचाए या नहीं परंतु अस्पताल जाने से हम जरूर बच सकते है ये सच है हॉस्पिटल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके है हॉस्पिटल हमारे जीवन को सुरक्षा प्रधान करते है परमात्मा ने डॉक्टरों को यह repairing का काम बक्शा है कुछ दिन में बंदा ठीक हो कर घर आ जाता है और फिर से जीवन को जीने लगता है कुछ सीरियस रोग जिन का अभी तक इलाज नहीं है जैसे मिर्गी,पागलपन,कैंसर आदि रोग है जिस पर अमरीका अरबों खर्च कर रहा है ताकि इस का इलाज किया जा सके याद रहे जितना भी हो सकता है सब मुल्क नई नई इलाज की खोजो में लगे हुए हैं               हमारे देश में 703 बड़े मेडिकल कॉलेज है इन में इलाज बहुत सस्ता होता है जो दवाई बाहर 1000 रुपए की मिलती  है वह यहां 200रुपए की मिल जाती है यहां मोदी जी का कहना TV पर 100% सच है बाजार से 50%से 70%दवाइयां  कम दामों पर मेडिकल हॉस्पिटल में मिलती है मैं अपनी लड़की की दवाई लेने जाता हु  मै अपने मिलिट्री ...

सड़के( ROADS)

चित्र
 हमारी सड़के Roads हमारी कमाई का साधन होती है हमे एक दुसरे गांव, शहर को मिलाती है आजकल एक गांव,शहर तीन तीन सड़को से जुड़ा हुआ है पंजाब हरियाणा में तो सड़को का जाल बिछा हुआ है हमारे समय की बचत होती हम कुछ ही मिनटों में अपनी जॉब job पर पहुंच जाते है अपने खेतो में पहुंच जाते है सड़के मोटे तौर पे चार किस्म की होती है village roads गांव की सड़के,District road जिले की सड़के,state High ways राज्य की सड़के,National High ways देश की सड़के इन सब का काम हमारी सेवा करना बदले में हमे एक छोटा सा road tax  देना होता है जब हम नई गाड़ी खरीदते है तब हम साथ ही 15साल का tax pay कर देते है लेकिन जब गाड़ी को हम देश की सड़को से गुजारते है तो उस दिन हमे अलग से एक दिन का टैक्स देना होता है याद रहे साइकिल पर कोई टैक्स नहीं है चाहे आप कोई भी सड़क use करे जब आप अपनी साइकिल से किसी नेशनल  हाई way से जाते हो तो आप को कार से अधिक मजा आता है आप एक राजे जैसा feel करते हो सादगी के कारण,सादगी की तरफ लोगो का ध्यान नहीं होता क्यो की इस  के ऊपर कुछ खर्च नही होता लेकिन होती है सोना      ...

सोना (GOLD)

चित्र
 असलियत तो यह है की इंसान के हाथ सोना होते है जिन से वह कमाई करता है सोना एक धातु होती है जो धरती मां के खानो से निकाली जाती है सोने में एक बड़ा गुण होता है की इसे जंग नही लगता दुसरा गुण है यह split able है इस के कई छोटे छोटे टुकड़े किए जा सकते है  जैसे हम इस के गहने बनाते है तीसरा सब से बड़ा गुण है यह धातु universal है पूरी दुनिया का इस में विश्वास है क्यो की यह सुंदरता में सब से आगे होता है इस की चमक हमारे skin को हमारी personality को उभारती है जिस से यह बहुमूल्य वस्तु है                  अगर हम सोने की लोहे के साथ तुलना करे तो लोहा हमारे जीवन का कमाई का साधन है  हमारी साइकिल कार, हमारा ट्रैक्टर , बड़े बड़े ट्रक ,Trains आदि सब लोहे के बने होते है इन का हम use कर के सोने से अधिक पैसा कमाते है सोने की हमे हर वकत रखवाली करनी पड़ती है सोने को लूटने के पीछे कई लोगो का कत्ल हो चुका है सोना इंसान को सीमित बना देता है आप शांति में बैठ कर सोचो सोने का एक भी फायदा हो बल्की आप का पैसा ब्लॉक कर के रखा है इस से अच्छा आप अपना पैसा किसी जमी...