संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सच vs झुठ, (राहुल vs मोदी जी)

चित्र
 आखिर सच की जीत होती है, सच परमशक्ति होता है,सच भगवान का नाम होता है,सच को लिखने की आवश्कता नही होती,सच एक ही होता है सच छोटा बड़ा नही होता,कभी कभी सच सिर पर चढ़ जाता है मतलब सच बोलने से नही रहा जाता बोलना ही पड़ता है,सच जीवन की एक सुबह होती है,सच सुनना उतना ही मुश्किल होता है जितना सच कहना जो सच कहना जानता है वह सुनना भी जानता है,सच्चे का बोलबाला झूठे का मुंह काला झुठ की उम्र नही होती,झुठ सच को दबाने के लिए समाज ने बनाया,एक सच को दबाने के लिए 100झुठ मारने पड़ते है,झूठ पाप होता है इंसान को पापी बनाता है झूठे से समाज में कोई रिश्ता नहीं बनाता,झूठ तरक्की नहीं करने देता।

सांप (snake)

चित्र
 भारत में कोबरा,करेंट,वाइपर और रैलिज ये चार किस्म के सांप पाए जाते है ये सांप अति जहरीले अर्थात बेहद जहरीले सांप होते हैं ये सांप मौत का फरशिता होते हैं 25% मौत भारत में कोबरा सांप या जिस को फनीयर सांप भी बोलते है के कारण होती है King cobra हाथी को चार घंटे में मार देता है इस का 01ग्राम जहर 150आदमी को मारने के लिए काफी होता है सांप जहरीला है या नही इस का मोटे तौर पर उस के शरीर से पता किया जा सकता है मोटे तौर से उस का सिर जितना चौड़ा होगा उतना ही वह जहरीला होगा सांप दो कारणों से ढंग मारता है पहला अपना शिकार को काबु करने के लिए दुसरा अपने बचाव के लिए अर्थात सम्भाविक खतरे को टालने के लिए अपने शिकार को पकड़ने के लिए सांप अपने जहर की sprey शिकार की आंखों में कर देता है यह sprey 8 फीट तक शिकार को अंधा कर देती है इस प्रकार सांप शिकार को मार देता है  कई बार जहरीला सांप अपने खतरे को टालने के लिए जल्दबाजी में डंग मार देता है जो इंसान के सही निशाने से चुक जाता है ऐसी परिस्थिति में जहर की कम मात्रा शरीर में पहुंचती है या पहुंचती ही नही जिस की वजह से शिकारी बच सकता है अगर वह अपना होंसला रख...

दुसरा महायुद्ध victory celebration

चित्र
 

काला इंजन(Steam engine)

चित्र
  यह   काला इंजन अपने जमाने का लोगो के लिए देवता बन कर 1855ई में  इंग्लैंड से भारत पहुंचा और भारत में रेलगाड़ी चलने लगी धीरे धीरे 1904 तक पुरे देश में  रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया जिस के फलस्वरूप पूरे देश में सवारी और माल़ गाडियां चलने लगी पशुओं को समान और सवारी के अधिक काम से राहत मिली इंसान को पैदल चलने से राहत मिली इंग्लैड में इस इंजन की खोज 1804में हुई थी इंग्लैंड में पहली रेलगाड़ी 1804में चली थी  ब्रिटिश भारत इंग्लैंड की मेहरबानी से जल्दी रेलवे को develop कर गया था लगभग 125 साल इन स्टीम इंजनो ने देश की सेवा की बाद में डीजल इंजन फिर इलेक्ट्रिक इंजन आ चुके है आजकल इलेक्ट्रिक इंजनो का जमाना है।

दुसरा महायुद्ध (Second World War)

चित्र
 यूरोपियन सैनिक और उस की प्रेमिका  सैनिक को विधाई करते हुए युद्ध में जाने की शुभ कामनाएं देने के लिए रेलवे स्टेशन पर दुसरे महायुद्ध 1939 to 1945 

गुरुवाणी (Gurwani)

चित्र
  ऊपर लिखी पवित्र पंक्तियों का अर्थ दारू या नशे करने से परमात्मा से दुरी बड़ती है अर्थात नसेड़ी परमात्मा को भुल जाते हैं और अपने जीवन को नर्क बना लेते हैं ऐसे लोगो को परमात्मा की दरगाह में भी सजा मिलती है             मैं खुद दारू को मई 2011में छोड़ दिया था छोड़ने के बाद लोगो का रिश्तेदारों का और घर से बहुत प्यार मिला है शांति मिली है इस के बाद बहुत कमाई की है Health भी खुश है  परमात्मा की कृपा है । वरना शराब मुझे अभी तक मार देती

नया साल(New year)

चित्र
 कोई नया साल बुरा नही होता या पुराना अच्छा नही होता बुरी हमारी करणी होती है बुरी हमारी सोच होती है या फिर हम मानसिक तौर पर कमजोर होते है जब हम जीवन में अच्छे काम करते हैं तो नतीजे भी अच्छे आते है जब बुरे करते हैं तो नतीजे भी बुरे आते है किसी को पूछने नही जाना है बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भी चाचा हा भतीजा यह गीत बहुत प्रचलित हुआ था दिन, महीने, साल हमारे पैसे की काउंटिंग के लिए होते है हमारी सर्विस नौकरी लेन देन के लिए होते हैं न की किसी को डराने के लिए या भ्रममित करने के लिए दिनो से महीने,महीनो से साल और सालो से शताब्दीया बनती है मौसम गर्मी सर्दी के दिनो को अलग अलग बांट सकते हैं उस पैमाने से लोगो की हेल्प की जाती है इंसान की उम्र को सालो में मापा जाता है लम्बी उम्र वाले को समाज में अच्छा समझा जाता है एक दुसरे देश के साथ दिन महीना तारीक तय की जाती है सारे मुल्खो को एक grid में रखने के लिए एक ही तारीक रखनी पड़ती है घंटो मिंटो का अंतर सूर्य के उदय होने से बनाया जाता है सब मुल्खो की तारीक 24घंटे के बाद ही बदलती है चाहे दिन में बदले या रात को लेकिन मानसिक तौर से कमजोर आदमी नए साल से ड...

गुरुवाणी (Gurwani)

चित्र
 गुरुग्रंथ साहिब की पंक्तियां हैं जिस का अर्थ है कोई भी दिन, महीना, साल बुरा नही होता इंसान की करणी अच्छी बुरी होती है जिन का यकीन भरोसा परमात्मा में होता है अर्थात जिन को परमात्मा का डर होता है उस को कोई दुसरा डर नही होता अर्थात उस से कोई गलती नही होती ।

लोभ लालच(Greedy)

चित्र
 ईमानदारी से सोचे तो लोभ लालच सब इंसान को होता है इस के बिना हम savings नहीं कर सकते लोभ लालच तब बुरा होता है जब हम इस की हद या सीमा को पार कर जाते हैं हर वस्तु की हद सीमा होती है खाना भी हम अपनी अपनी हद से क खाने से हम बीमार हो सकते है  सीमित लोभ लालच हमे चुस्त द्रुसत बनाता है अपने बच्चो परिवार को खुशहाल बनाने के लिए पिता जी को रात दिन काम करना पड़ता हैअर्थात अपनी  सीमा से अधिक काम करना पड़ता है काम से आदमी बड़ा छोटा है जो काम नही करते वो छोटे होते है जो करते हैं वो बड़े और healthy होते हैं अधिक काम करने से लोगो का अधिक प्यार मिलता है और अधिक पैसा मिलता है गुरुवाणी, कीर्त कर्म के बिछड़े कर कृपा मेलो राम, अर्थात कोई इंसान गरीब नही होता जो कर्मशील होता है परमात्मा से बेनती करता है मुझे किरत दो job दो अर्थ है अच्छे कर्मों का लोभ लालच इंसान की अच्छी करणी बनाता है संत महात्मा भी अच्छी करणी कर के ही बनते हैं उन को भी परमात्मा का नाम कमाने का लोभ लालच होता है भगत फरीद जी ने अपनी सीमा से अधिक परमात्मा की तपस्या की उन का शरीर पिंजर ही बन गया था आज उन की गुरुवाणी दुनिया का मार्ग द...

धोखा (Fraud)

चित्र
किसी accident से बचने के लिए सड़को या रेलवे पटडीयो पर लिखा होता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसी प्रकार इंसान के साथ इंसान धोखा करता है जब सामने वाला सावधान नही होता, आप हररोज अखबार में देखते हो हजारों आदमी छोटे बड़े धोखे ठगी का शिकार होते हैं 70%लोग अपने साथ हुए धोखे ठगी की रिपोर्ट नही करते सोचते हैं इस से हम छोटे बन जायेगे केवल बड़े धोखेबाजी को ही रिपोर्ट करते हैं रिपोर्ट करने से लोग जागृत होते हैं इस के साथ खुद का भी भला होता है प्रोब्लम हल हो सकती है अगर चोर पकड़ा गया तो आप का सामान पैसा वापिस मिल सकता है लोगो को मिल भी चुका है या सरकार मुआवजा देती है क्योंकी धोखाधड़ी को रोकना सरकार की ड्यूटी होती है सब से खतरनाक धोखा प्रोपर्टी पेपर का होता है प्रोपर्टी खरीदते या बेचते वक्त अगर आप ने document inspection सही नही किया तो सामने वाला आप से पैसा अच्छी जमीन का लेलेगा और जमीन झगड़े वाली या किसी बड़ी बिजली की तारो के नीचे वाले खसरा नंबर की रजिस्ट्री करवा देगा फिर आप कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहना रजिस्ट्री कभी कैंसल नही होती इसी प्रकार दुसरे aggrement जब हम आंखे मिट कर साइन करते हैं जमीन क...

सफलता (successfull)

चित्र
 सफलता और असफलता का नाम ही जीवन होता है असफलता के बाद सफलता मनमोहक होती है सफलता वही सबक देती है जिस में कांटे की टक्कर हो या भारी संघर्ष करने के बाद मिली हो बजाए रातों रात मिली सफलता में आनंद नही होता सफलता व्यक्ति की प्लानिंग प्रबंध और उस के action पर निर्भर करता है अगर आप की प्लानिंग scientific है समझो 50% काम हो गया है प्रबंध और एक्शन भी अच्छा ही होगा अच्छी प्लानिंग से आप का समय और पैसा दोनो बचते है scientific plannig पहले पेपर पर त्यार की जाती है जिस में मौसम बरसात आदि का भी ध्यान रखा जाता है फिर उस का ग्राउंड पर मॉडल त्यार किया जाता आने वाली सभी रुकावटें पेपर पर नजर आने लगती है जिन का मूल्यांकन किया जाता है उस material का प्रबन्ध किया जाता है और फिर काम शुरू होता है प्रोजेक्ट या कार्य चाहे छोटा या बड़ा हो जब बिना प्लान से होगा ना तो वह समय से शुरु होगा ना समय पर समाप्त होगा जितनी देरी होगी उतना खर्च बड़ता जाए गा कागज पर लिखने से कार्य आसान बन जाता है और systematic बन जाता है जो पहले वह पहले होगा जो बाद में होने वाला है वह बाद में किया जाएगा दुसरा कार्य कुशलता स्टाफ और लेबर मे...