गुलामी (slavery)

गुलामी का अर्थ अपनी आजादी को खत्म करना अर्थात जिस की लाठी उस की भैंस, बड़ा देश छोटे देश को गुलाम बनाता है अमीर गरीब को, बहादुर कमजोर को, जंगल में सारे जीव जानवर बब्बर शेर के गुलाम होते है अर्थात शेर से डरते है 1947 से पहले छोटे बड़े 65 देश इंग्लैंड के गुलाम थे अर्थात इंग्लैंड के लोगो का इन मुल्खो पर राज था जब कोई देश ही गुलाम है तो उस के लोग भी गुलाम होगे हमारे देशवासी जब गुलाम थे तो वह अपने घर के ऊपर दुसरा घर नही बना सकते थे किसी बड़ी पदवी पर नही बैठ सकते थे अपनी मर्जी की सरकार नही बना सकते थे मुगलों के जमाने में तो कोई चबूतरा भी नही बना सकता था न उस चबूतरे पर बैठ सकता था देशवासियों को सूअर बोला जाता था काले और गधे आदि नामो से संबोधन किया जाता था ब्रिटिश के केवल 95000 अधिकारी इस देश को Duel system से चला रहे थे अर्थात अपने अधीन गुलाम हिंदुस्तानी अधिकारी बना कर कांटे से कांटा निकालते थे अर्थात हिंदुस्तानी से हिंदुओ का ही शोषण करवाते थे फिर इन में फुट डलवा कर राज करते थे वरना देश में 200 से अधिक छोटी बड़ी हिन्दू रियासते थी उन पर हिंदू राजे ही बैठे थे लेकिन कोई भी राजा य...